Menu

चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर बिहारी अधिकारियों व अभियंताओं को 24 घंटे अलर्ट रहने की दी गई हिदायत

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार को सबेरे उड़ीसा के बालासोर में तट से टकराया। इस दौरान हवा की रफ्तार 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे रही। उड़ीसा के बाद तूफान पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड की ओर बढ़ा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आधी रात के बाद बिहार राज्य के बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर होते हुए बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश के अंदेशा की सूचना जारी की गई। हालांकि, इस चक्रवाती तूफान का प्रभाव बुधवार को दिनभर बिहार के सभी हिस्सों में दिखाई दिया और इस तूफान का प्रभाव 27 से 30 मई तक रहने की बात कही गई है।

बताया गया कि भागलपुर सहित बिहार के सभी हिस्सों में तूफान का प्रभाव 4 दिनों तक रहेगा। इस दौरान सूबे के अधिकांश हिस्सों में 60 से 255 एमएम बारिश होने के आसार बताए गए हैं। साथ ही 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की बात भी कही गई है।

जानिए कि 7 जिलों में येलो अलर्ट और अन्य शेष सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, कटिहार, किशनगंज, रोहतास व भोजपुर जैसे 7 जिलों में यह येलो और शेष सभी जिलों में रेड अलर्ट हैं। यहां तक कि आपदा राहत पहुंचाने वाले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। आपातकालीन कंट्रोल रूम सहित विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं। सभी नदियों एवं बराजों पर निगरानी बढ़ा दी गई है

सम्बंधित खबरें