Menu

कोरोना काल में ही मधेपुरा के टीपी कॉलेज में बनेगा सेहत सेंटर

कोरोना काल में लोगों ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराई हुई स्थिति देखी। फलस्वरूप सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अव्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर से नजर हटाकर अब जगह-जगह सेहत सेंटर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

उसी क्रम में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के टीपी कॉलेज में जल्द ही एक “सुव्यवस्थित सेहत सेंटर” कार्य करने लगेगा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा महाविद्यालय को प्रारंभिक अनुदान स्वरूप एक लाख की  राशि भेजी गई है जिसकी पुष्टि प्रधानाचार्य डॉ.केपी यादव ने भी की।

बकौल प्रधानाचार्य डॉ.यादव, सेहत सेंटर निर्माण हेतु एक लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सेहत सेंटर हेतु कार्यालय को सुव्यवस्थित किया जाएगा तथा महाविद्यालय के रतन द्वार एवं महावीर द्वार पर सेहत सेंटर का बोर्ड भी लगाया जाएगा।

चलते-चलते यह भी जानिए कि इस राशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र समर्पित करने के बाद शीघ्रातिशीघ्र ही अगले कार्यों के लिए भी राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि इस सेहत सेंटर के बनने से महाविद्यालय को नैक से मान्यता मिलने में सुविधा होगी तथा प्रधानाचार्य डॉ.केपी यादव जो उनके शिष्य हैं, को यश प्राप्त होगा।

सम्बंधित खबरें