Menu

अब कोरोना मरीजों के मृत्यु-प्रमाण पत्र ईमेल/एसएमएस द्वारा मिल जाएंगे

एक साल से अधिक समय से देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर तो देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के क्लास से लेकर उच्च शिक्षा तक की स्थिति दयनीय बना दी है।

बता दें कि देश की वर्तमान कोरोना स्थिति यही है- अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 63 लाख है। जिसमें कोरोना को हराने वालों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंची है। और अब तक मरने वालों की संख्या 2 लाख 95 हजार तक पहुंच गई है।

जानिए की कोरोना से मृत्यु के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर परिजनों को मृत्यु-प्रमाण पत्रों की जरूरतें जल्द होने लगी है। अस्तु मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने नई व्यवस्था के तहत ईमेल द्वारा देने का निर्णय लिया है।

यह भी कि विभागीय प्रधान सचिव आनंद किशोर ने राज्य के सभी नगर निकायों को यह आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में कोरोना या अन्य कारणों से होने वाली मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए ईमेल का प्रयोग करेंगे। श्री किशोर ने यह भी कहा कि ऐसे प्राप्त आवेदनों के आवेदकों का ईमेल एवं फोन नंबर जरूर ले लिया जाए, ताकि बाद में आवेदक को उनके परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र उनके ईमेल के माध्यम से शीघ्र भेज दिए जाएं अथवा एसएमएस के माध्यम से भी।

यदि गांव या शहर के ऐसे आवेदक जिन्हें ई-मेल आदि ना हो तो उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी मांग करने पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दिए जाएं बशर्ते कि रजिस्टर्ड डाक खर्च आवेदकों को ही देना होगा। जबकि डाकघर से प्रमाणित कॉपी नहीं मांगने की स्थिति में वे सीधे नगर निकाय कार्यालय से प्रमाण पत्र ले सकते हैं।

सम्बंधित खबरें