कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या इस कदर तेजी से बढ़ने लगी कि इस बार बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के सुझावों के साथ-साथ डीएम-एसपी से वस्तु स्थिति की जानकारियां लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चली 6 घंटे की मैराथन मीटिंग में नाइट कर्फ्यू के अतिरिक्त ये निर्णय लिए गए-
1. सूबे की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और मंडियां शाम 6:00 बजे तक ही खुली रहेंगी।
2. सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क एवं जिम 15 मई तक बंद रहेंगे।
3. सूबे के सभी मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर एवं गुरुद्वारा भी 15 मई तक बंद रहेंगे।
4. सूबे के सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 5:00 बजे शाम तक बंद हो जाएंगे।
5. इस बार शादी या श्राद्ध में 100 लोग शामिल होंगे और दाह संस्कार या दफन के दौरान 25 लोगों तक ही रहेंगे।
6. सूबे के स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं होंगी, परंतु बीपीएससी एवं कर्मचारी चयन की परीक्षाएं ली जाएंगी। जानिए कि अप्रैल में होने वाला जीईई मेन परीक्षा भी स्थगित रहेंगी।
7. इस बार माइक्रो की जगह अब पूर्ण कैंटोनमेंट जोन बनेंगे।
8. इस बार अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे तथा होम आइसोलेशन में रहने वालों की भी होगी निगरानी।
9. सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज-अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगेगा।
10. इस बार भी स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए एक माह का अतिरिक्त वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।