सरकारी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए 8 मार्च से 20 मार्च तक चलाए गए प्रवेशोत्सव अभियान में मधेपुरा जिला संपूर्ण बिहार में अव्वल रहा। इस अभियान में 95.38% का लक्ष्य पूरा कर मधेपुरा जिला प्रथम स्थान पर रहा और सूबे बिहार में पूर्णिया जिला दूसरे स्थान पर तथा तीसरा स्थान पाया जमुई जिला।
मधेपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने कहा कि पूरे अभियान को लेकर 8 मार्च से ही व्यापक तैयारी की गई थी। इसके लिए बीआरसी से लेकर सीआरसीसी और साक्षरता विभाग द्वारा भी जबरदस्त काम किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में डीएम श्याम बिहारी मीणा का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। इसी कारण तो मधेपुरा जिला सूबे में अव्वल स्थान पर रहा।
डीईओ श्री चौधरी ने कहा कि एक वर्ष से कोरोना के कारण बच्चों द्वारा स्कूल नहीं आने और पठन-पाठन बाधित हो जाने के फलस्वरूप पढ़ाई की सारी कमियों को दूर करने हेतु 3 महीने का “कैचअप कोर्स” अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी एचएम, आईसीडीएस व जीविका दीदियों ने भी मजबूत पहल किया है। सबों ने विभिन्न तरीकों से गांव-गांव और घर-घर तक जा-जाकर जागरूकता अभियान चलाया और इसे अव्वल बनाया। डीएम श्री मीणा इस अभियान में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
चलते-चलते समाजसेवी-शिक्षाविद् डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा के तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के कार्यकाल में कदाचित् चार बार मधेपुरा जिला भिन्न-भिन्न अभियानों में सूबे बिहार में प्रथम आया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें तीन बार राजधानी में सम्मानित भी किया था। संवेदनशील समाजसेवी डॉ.मधेपुरी सदैव जिलाधिकारियों द्वारा जिले को अव्वल स्थान दिलाने वाले उनके जज्बे को सैल्यूट करता रहा है।