Menu

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य के सभी भाइयों एवं बहनों के नाम होली का संदेश

रंग-उमंग, प्रेम-उल्लास और समरस-सद्भाव का अनूठा लोक पर्व है होली, जो 29 और 30 मार्च, 2021 को मनाया जाएगा। असत्य, अहंकार और पाखंड पर सत्य के विजय-पर्व के रूप में हजारों वर्षों से ‘होली’ का त्योहार हम मनाते आए हैं। रंग और अबीर हमारे पारस्परिक प्रेम की अभिव्यक्ति है, इसका प्रयोग किसी की इच्छा के विरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। सतत् इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पर्व मनाते समय ऐसा कुछ नहीं किया जाए जिससे किसी व्यक्ति अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

ईश्वर की पूजा व प्रार्थना तथा खुदा की इबादत व दुआओं से देश-दुनिया और समाज में प्रेम एवं भाईचारा तो बढ़ता ही है, साथ ही राष्ट्रीय एकता को भी ताकत मिलती है।

राज्य के सभी भाइयों एवं बहनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि होली या शब-ए-बरात का पर्व मनाते समय सद्भाव एवं भाईचारा हर हाल में कायम रखा जाए….. यही सीएम की कामना है। उनकी शुभकामना है कि यह पर्व बिहार की जनता के लिए सुख, शांति, समृद्धि व परस्पर सौहार्द का नया विहान लाए।

मधेपुरा के समाजसेवी-शिक्षाविद् एवं डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के करीबी रहे डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने इस अवसर पर बिहार वासियों एवं देशवासियों से अपनी चंद पंक्तियों के माध्यम से मर्मस्पर्शी अपील की है-

होली ईद मनाओ मिलकर, कभी रंग को भंग करो मत।

भारत की सुंदरतम छवि को, मधेपुरी बदरंग करो मत।।

सम्बंधित खबरें