Menu

भारत सरकार एक साल में टोल प्लाजा समाप्त करेगी

रोड पर जो गाड़ियों को रोककर जगह-जगह पर टोल टैक्स वसूला जाता है उसे भारत सरकार एक साल के अंदर समाप्त करने जा रही है। अब जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के जरिए कटेगा टोल टैक्स।

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह ऐलान किया है कि सरकार जीपीएस की मदद से टोल वसूलने की तैयारी कर रही है। अब सभी वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। यहां तक की पुरानी गाड़ियों में भी लगेगा जीपीएस। इस विधि में आपको सिर्फ उतना ही पैसा टैक्स के रूप में लगेगा जितना आप सफर करेंगे।

चलते-चलते यह भी जानिए की एंट्री प्वाइंट पर कैमरा लगा होगा जो आपकी गाड़ी की तस्वीर ले लेगा और जितना सफर करने के बाद आप जहां से निकलेंगे, आपका सिर्फ उतना ही पैसा कटेगा। गाड़ी को टोल पर रोकने और लंबी लाइन लगाने तथा समय बर्बाद करने से आप मुक्त रहेंगे।

 

सम्बंधित खबरें