Menu

अभी भी कोरोना के भय से प्रताड़ित हो रही है हमारी शिक्षा और संस्कृति

विगत मार्च से वर्तमान मार्च तक यानि 1 वर्ष से शिक्षा संस्थानों में कोरोना के भय से ताले लटकते रहे। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा भी बुरी तरह प्रभावित होती रही।

बता दें कि पिछले 200 वर्षों से अधिक समय से लगने वाले सिंहेश्वर मेला का संभवत पहली बार उद्घाटन भी नहीं हो सका। सिंहेश्वर में बिना उद्घाटन के ही शुरू हुआ महाशिवरात्रि मेला।

ऐसा क्यों ? दरअसल, कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक सभी महोत्सव पर प्रतिबंध लगाते हुए जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया था। तब मेला लगाने को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया। उसमें देरी होने के कारण मेला बंदोबस्ती में भी अकारण देर हो गई। अंत में मार्च 10 बुधवार को बंदोबस्ती की गई और मार्च 11 को समयाभाव के कारण बिना उद्घाटन का ही मेला शुरू हो गया। सैकड़ों वर्षो की संस्कृति में कोरोना के कारण एक दरार तो बन ही गई… सरकारी स्टाल भी नहीं लग पाया।

 

सम्बंधित खबरें