Menu

फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर हो पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम- डॉ.मधेपुरी

मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर- 1 के साहित्यकार नगर में डॉ.मधेपुरी मार्ग पर स्थित जन लेखक संघ के केंद्रीय कार्यालय का शिलान्यास 7 मार्च (रविवार) को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कुलानुशासन व कुलसचिव रह चुके प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कोसी अंचल के तीनों जिले सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के लेखक व कवियों की उपस्थिति में किया।

Former Kulsachiv & Kulanushasak Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri placing the foundation stone on the occasion of Shilanyas of New office building of Bhartiya Janlekhak Sangh at Dr.Madhepuri Marg, Madhepura.

बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विश्व विख्यात कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के शताब्दी जन्म जयंती के अवसर पर कुछ देर बाद वहीं पर सप्ताहिक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.मधेपुरी ने विस्तार से रेणु जी के साहित्यिक अवदानों एवं देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में उनके सर्वोत्कृष्ट क्रांतिकारी विचार व आचरण की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम रेणु जी के नाम पर हो। इस कार्य हेतु उन्होंने पूर्व में भी किए गए अपने प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे इस बाबत मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं।

इस अवसर पर मंडल विश्वविद्यालय से सीनेट-सिंडीकेट सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, विश्वविद्यालय कर्मियों को नेतृत्व प्रदान करने वाले, सुलझे सोच वाले व सीनेट सदस्य रह चुके हीरा प्रसाद सिंह सहित डॉ.ओम प्रकाश ओम,  ई.हरीश्चंद्र प्रसाद मंडल, महासचिव महेंद्र नारायण पंकज आदि ने विस्तार से उनकी लेखनी व क्रांतिकारी विचारों सहित संस्मरणों की चर्चाएं की। सुकवि प्रमोद कुमार सूरज एवं राकेश कुमार द्विजराज आदि ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं का पाठ किया।

अध्यक्ष मंडल के सदस्य रहे डॉ.भूपेन्द्र भूप एवं कामेश्वर राय। मंच संचालन किया सचिव गजेंद्र कुमार ने। धन्यवाद ज्ञापन किया साहित्यसेवी सुभाष कुमार ने।

 

सम्बंधित खबरें