Menu

नीतीश सरकार का नया लक्ष्य है- आत्मनिर्भर बिहार

बिहार विधानसभा में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देने के क्रम में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का अगला लक्ष्य आत्मनिर्भर बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि यह बजट इसी उद्देश्य से प्रेरित है तथा इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है- शिक्षा, उद्योग, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोर्ट से अनुमति मिलते ही 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आगे 94 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में चालू कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में उन अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे जहां अभी नहीं है एक भी काॅलेज। साथ ही 72 हजार विद्यालयों में चलेगा शैक्षिक सुधार अभियान।

सरकार स्वास्थ्य विभाग में 6 श्रेणी के 15 हजार पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही हैं। यह भी कि सरकार कृषि आधारित उद्योग पर अधिक फोकस करने जा रहे हैं। उद्योग विभाग द्वारा तत्काल “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट” पर काम शुरू कर दिया गया है।  प्रत्येक विभाग में रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं। कुल मिलाकर आत्मनिर्भर बिहार बनाने को गति दी जाने लगी है।

सम्बंधित खबरें