सूबे बिहार में सरकार के सभी निबंधन कार्यालय अब 31 मार्च 2021 तक रविवार को भी खुले रहेंगे। प्रत्येक रविवार को भी आम दिनों की तरह दस्तावेजों का निबंधन यानि जमीन, मकान या फ्लैट आदि की रजिस्ट्री होगी, खरीद-बिक्री होगी।
बता दें कि नीतीश सरकार के आदेशानुसार रविवार को काम करने वाले कर्मियों को बारी-बारी से दूसरे दिन अवकाश दिया जाएगा। अवकाश देने में अधिकारी यह ध्यान रखेंगे कि कार्यालय का काम प्रभावित नहीं हो।
जानिए कि कोरोना महामारी के कारण चार-पांच महीनों तक राज्य में निबंधन का काम बंद रहने से सरकारी राजस्व में कमी तो हुई ही, साथ ही लोगों को भी परेशानी हुई। सरकार ने इस साल निबंधन से साढ़े चार हजार करोड़ राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था जिसकी भरपाई हेतु यह प्रयास व नायाब प्रयोग किया गया है।
अंत में यह भी कि सहायक निबंधन महानिरीक्षक एके झा ने इस आशय की जानकारी राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों को भेज दी है- “आगामी 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को सभी जिले के निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे।”