बिहार सरकार ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेते हुए यह तय किया है कि प्रदेश में 8 फरवरी से सभी सरकारी या निजी स्कूलों के 6 से 8 तक की कक्षाएं खुलेगी तो जरूर, परंतु प्रतिदिन प्रत्येक वर्ग में 50% बच्चे ही आएंगे।
बता दें कि जहां इस बार शत-प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल आने की दी गई है छूट, वहीं बच्चों के स्कूल जाने के लिए अभिभावक की सहमति भी कर दी गई है जरूरी। कोरोना की नई गाइडलाइन 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं।
चलते-चलते यह भी कि स्कूल कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे और स्कूल बच्चों पर दबाव नहीं बनाएंगे। स्कूल खोलने के लिए ये शर्तें आवश्यक होंगी- 1. सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाएंगे दो-दो मास्क। 2. सभी स्कूल मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे। 3. एक बेंच पर दो से अधिक बच्चे नहीं बैठेंगे….. फरवरी के बाद आवश्यकतानुसार ढील दी जाएगी। फिलहाल महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को 10 मार्च से खोलने की योजना बनाई जा रही है।