Menu

शीतलहर से बिहार का जनजीवन बेहाल

संपूर्ण बिहार में शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार धूप नहीं निकलने के कारण लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं।

बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही पर्वतीय इलाकों की ठंडी हवा के चलते मैदानी इलाकों में कपकपी की स्थिति कई दिनों से बरकरार है। लगातार भारी ठंड के कारण सूबे के 12 जिलों में भारी ठंड की को लेकर “अलर्ट” जारी कर दिया गया है। भागलपुर और पूर्णिया जिले में घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों को चलने में भी परेशानी होती है।

चलते-चलते यह भी जान लें कि पटना के अलावा सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा आदि कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। सूबे के अंदर मौसम विभाग के अनुसार डेहरी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

सम्बंधित खबरें