Menu

साउथ पॉइंट का कौशिक बना बिहार चैंपियन

Kaushik Kumar with his award and trophy at South Point Public School Madhepura.

एबेकस प्रतियोगिता में साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र कौशिक कुमार ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है | इंदौर  में आयोजित नेशनल एबेकस प्रतियोगिता 2015-16 में मास्टर माइंड एबेकस मेन्टल अरिथमेटिक प्रोग्राम के तहत कौशिक ने यह सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त किया | श्री पंकज सिंह के सुपुत्र वर्ग तीन के छात्र कौशिक कुमार ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित अपने स्कूल एवं मधेपुरा का नाम रोशन किया है |

साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के निदेशक निक्कू नीरज सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतिभावान छात्र कौशिक को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिससे पंकज-परिवार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मधेपुरा जिला गौरवान्वित हुआ है |

प्राचार्य ए.के.सरकार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार से लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया था | उन्होंने यह भी कहा कि छात्र कौशिक कुमार शुरू से ही पढाई में अव्वल रहा है, परन्तु हाल की मेहनत ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया |

मौके पर शहर के समाजसेवियों एवं शिक्षाप्रेमियों के साथ-साथ साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों राम कुमार, अभिषेक कुमार, नूतन आर्या, आलोक-गणेश-मिथिलेश आदि ने निरंतर आगे बढ़ने एवं मधेपुरा का नाम आगे बढाने के लिए कौशिक को ह्रदय से आशीर्वाद दिया है, साधुवाद दिया है |

सम्बंधित खबरें