एबेकस प्रतियोगिता में साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र कौशिक कुमार ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है | इंदौर में आयोजित नेशनल एबेकस प्रतियोगिता 2015-16 में मास्टर माइंड एबेकस मेन्टल अरिथमेटिक प्रोग्राम के तहत कौशिक ने यह सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त किया | श्री पंकज सिंह के सुपुत्र वर्ग तीन के छात्र कौशिक कुमार ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित अपने स्कूल एवं मधेपुरा का नाम रोशन किया है |
साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के निदेशक निक्कू नीरज सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतिभावान छात्र कौशिक को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिससे पंकज-परिवार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मधेपुरा जिला गौरवान्वित हुआ है |
प्राचार्य ए.के.सरकार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार से लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया था | उन्होंने यह भी कहा कि छात्र कौशिक कुमार शुरू से ही पढाई में अव्वल रहा है, परन्तु हाल की मेहनत ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया |
मौके पर शहर के समाजसेवियों एवं शिक्षाप्रेमियों के साथ-साथ साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों राम कुमार, अभिषेक कुमार, नूतन आर्या, आलोक-गणेश-मिथिलेश आदि ने निरंतर आगे बढ़ने एवं मधेपुरा का नाम आगे बढाने के लिए कौशिक को ह्रदय से आशीर्वाद दिया है, साधुवाद दिया है |