Menu

नीतीश ने गांव और टोलों तक सड़क निर्माण के लिए राज्यव्यापी सर्वे एवं निर्माण हेतु लिया फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जगमग नगरों से दूर बापू के गांव की ओर तेजी से नजर दौड़ाया है और गांव-टोलों में बनी सड़कों के राज्यव्यापी भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अगर कहीं भी सड़कें नहीं बनी है तो उसे तेजी से पूरा किया जाए तथा बनी हुई सड़कों का निरंतर मरम्मत विभाग द्वारा ही किए जाएं।

बता दें कि ग्रामीण लोगों को सुलभ संपर्कता प्रदान करने के लिए नीतीश सरकार इस बार चौकन्ना दिख रही है। ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत सभी टोलों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही यह भी कोशिश की जा रही है कि सड़कें हमेशा अच्छी हालत में रहे।

जानिए कि निरंतर अबाधित बिजली की तरह ही सुंदर सड़कों से ग्रामीण संपर्कता बनाए रखने हेतु मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ-साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विजय कुमार एवं मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार भी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि टोलों-बसावटों को जाकर देखें और जो सड़क से नहीं जुड़े हैं उन्हें बिना देर किए जोड़ें। अतिरिक्त संपर्कता के लिए कार्य योजना बनाएं और उस पर तेजी से काम हो। सीएम ने विभागीय वरीय इंजीनियरों को इस कार्य को गंभीरता से लेने और गति प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि एक भी टोला और बसावट संपर्क पथ से छूटने नहीं पाए। इस तरह सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है।

चलते-चलते यह भी कि सीएम नीतीश के द्वारा गांवों एवं ग्रामीणों की ओर दिए जा रहे ध्यान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपनी चंद पंक्तियों में बस इतना ही कहा-

नवभारत का तीर्थराज है

मंडल-ग्राम, सितावदियारा।

लेकिन सुख सुविधा से वंचित

टोला और ये गांव हमारा।।

सम्बंधित खबरें