Menu

ठंड एवं कोहरे के बीच जनहित में चौकन्ना रहते हैं डीएम नवदीप शुक्ला

पारा के लगातार गिरने के कारण वातावरण में बड़ी ठंड व कनकनी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बढ़ रहे कनकनी और ठंड को देखते हुए जिला के मुखिया नवदीप शुक्ला (भाप्रसे) ने जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों एवं शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी अंचलों को राशि आवंटित करने के साथ-साथ आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अलावा दोनों अनुमंडल के एसडीएम को सामाजिक सुरक्षा के तहत कंबल खरीद कर गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच वितरण करने के लिए राशि भी मुहैया करा दी है।

बता दे कि ठंड  व कोहरे में दूर-दूर से आने वाले गरीब व असहाय लोगों को बिना इलाज कराए लौट जाने को मजबूर ना होना पड़े इसलिए डीएम नवदीप शुक्ला ने डीडीसी विनोद कुमार सिंह व अन्य को अपनी टीम में शामिल कर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों का जायजा लेने के क्रम में कुछ चिकित्सक व कर्मचारी के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने को लेकर डीएम शुक्ला ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई तथा अनुपस्थित कर्मियों की उपस्थिति काटने का निर्देश दिया।

चलते-चलते यह भी बता दें कि डीएम के निर्देश पर दोनों अनुमंडल के एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल व सीएचसी का निरीक्षण किया। उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। उन्होंने अस्पताल बंद पाया। पता लगाने पर दूरभाष पर प्रभारी ने बताया कि कोरोना केंद्र बनाया गया था। फिलहाल कोरोना मरीज नहीं है। वहीं सिंहेश्वर सीएचसी का सदर एसडीएम नीरज कुमार ने निरीक्षण किया तो पाया कि कई स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सक भी अनुपस्थित हैं। एसडीएम नीरज कुमार ने सिंहेश्वर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति  अत्यंत दयनीय बताई। कई सप्ताहों से नहीं आने वाले कर्मियों की उपस्थिति काट दी गई। साथ ही बेपटरी हुए स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति पर दुख जताते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि जनहित में इसे पटरी पर लाने की आवश्यकता है।

चर्चा के क्रम में शहर के समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अलाव जलाने के संबंध में विशेष सुझाव देते हुए कहा कि अन्य जगहों के अतिरिक्त शहर के भूपेन्द्र चौक, मस्जिद चौक, पानी टंकी चौक, शिवनंदन चौक, पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक एवं पश्चिमी बाईपास में शहीद चुल्हाय चौक और खेदन चौक को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसडीएम नीरज कुमार को जनहित के लिए चौकन्ना रहने हेतु साधुवाद भी दिया।

सम्बंधित खबरें