Menu

अब खत्म होगा वैश्विक महामारी कोरोना का आतंक

वैश्विक महामारी ‘कोरोना’ के आतंक से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका रहा है और उसके बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा है। कठोर परिश्रम के बाद यह दोनों देश कोरोना वैक्सीन तैयार कर लिया है। अमेरिका इसी दिसंबर में टीकाकरण आरंभ करने जा रहा है और भारत में वैक्सीन इस्तेमाल के लिए आने वाले जनवरी माह में आपात मंजूरी मिल जाएगी।

बता दें कि अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन कोरोना वैक्सीन पर लोगों के अविश्वास को खत्म करने के लिए आगे आए हैं। ये तीनों पूर्व राष्ट्रपति 15 दिसंबर 2020 को कैमरे के सामने लाइव टीका लेंगे ताकि अमेरिका के लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर जो अविश्वास पैदा हो गया है उसे खत्म किया जा सकेगा। ऐसा करने से वैक्सीन के सेफ्टी व इफेक्टिव होने का अच्छा मैसेज जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 11 दिसंबर तक वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल जाएगा।

चलते-चलते यह भी जानिए कि बकौल ऐम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, भारत में जनवरी तक वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए आपात मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ वैक्सीन भारत में फाइनल स्टेज ट्रायल पर है और वह सुरक्षित भी है। जानकारी मिलते ही अब गांव-गांव में लोग जलाने लगेंगे आशा के दीप।

 

सम्बंधित खबरें