Menu

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 94 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमिततों  की संख्या बढ़कर हो गई है 94 लाख 31 हजार तथा मरने वालों की संख्या अब तक 1 लाख 37 हजार 140 हो गई है।

बता दें कि अब तक पूरे देश में 88 लाख 47 हजार कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जानिए कि पिछले 24 घंटे में कुल 45 हजार 333 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी जानिए कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 29 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 496 मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें लगभग 71 फ़ीसदी मामले 8 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, यूपी और राजस्थान शामिल हैं। दिल्ली में जहां 89 मरीजों की मौतें हुई है वहीं महाराष्ट्र में 88 की। नवंबर महीने में प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 पार नहीं कर पाई है जबकि पूरे देश में अब तक मृतकों की संख्या 1 लाख 36 हजार 696 हो गई है।

चलते-चलते बिहार में भी कोरोना की स्थिति जान लीजिए। रविवार को बिहार में 606 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है और इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही सूबे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 35 हजार 159 एवं मृतकों की संख्या बढ़कर 1259 हो गई है। बिहार में अब तक 1 करोड़ 45 लाख 47 हजार 988 सैंपल की कोरोना जाँच पूरी की जा चुकी है।

सम्बंधित खबरें