बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण के 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज रविवार (1 नवंबर) की शाम को थम जाएगा यानि दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर शोर थम जाएगा। इन सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जो विभिन्न मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं। इस दूसरे चरण में कुल 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
बता दें कि मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। परंतु, 8 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एवं शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। जानिए कि जिन चुनाव क्षेत्रों में 4:00 बजे तक मतदान होना है वहाँ आज 4:00 बजे शाम तक और जिन क्षेत्रों में 6:00 बजे शाम तक वोटिंग होना है वहां शाम 6:00 बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
चलते-चलते यह भी बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन 94 सीटों के कुल प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही वोट देने की अपील कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की चुनावी सभा या नुक्कड़ सभा आदि पर रोक लग जाएगी। इस चरण में चार मंत्री नंदकिशोर यादव, राणा रणधीर सिंह, श्रवण कुमार और रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। साथ ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मंजू वर्मा, अरुण सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।