Menu

बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग शुरू

आज जिन 71 विधान सभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है उनमें 2 करोड़ 14 लाख 5 हजार से अधिक मतदाताओं द्वारा 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 114 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण में मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ईवीएम द्वारा मतदान संचालित होगा।

बता दें कि इन 71 सीटों पर इस तरह से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कोरोना के चलते प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या घटाकर 1000 कर दी गई है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि नक्सली संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है जिसके चलते भागलपुर, नवगछिया के दियारा क्षेत्रों एवं बांका के नक्सली क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से हवाई गश्ती की जा रही है। इन क्षेत्रों के 4 सीटों पर सुबह 7:00 से 3:00 अपराह्न तक 26 सीटों पर शाम 4:00 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी।

अंत में जानिए कि प्रथम चरण में पटना जिले के 5 एवं भागलपुर के 2 सीटों के अलावा रोहतास, बक्सर, भोजपुर, नवादा…… जमुई, जहानाबाद आदि 14 जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम 6:00 बजे तक दर्जनों विधायकों एवं बिहार सरकार के आठ दिग्गज मंत्रियों के भाग्य के फैसले ईवीएम में बंद हो जाएंगे।

सम्बंधित खबरें