Menu

कोविड-19 को लेकर भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है

भारत में जब कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 10 हजार के आस-पास थी और मरने वालों की संख्या 100 के आस-पास, तब भारत में सब कुछ बंद था… पूरा लाॅकडाउन था। परंतु, आज जब संक्रमितों की संख्या 1 लाख के लगभग है और मरने वालों की संख्या 1000 के आस-पास, तब सब कुछ खोल दिया गया है। विश्व में पहला स्थान पर अमेरिका है और अपना भारत कोरोना संक्रमण के बाबत 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक (रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक) 24 घंटों में 82 हजार के पार कोरोना के नए मामले आए। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61 लाख 45 हजार 291 हो गई है, जबकि इस दौरान 1 दिन में 1039 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। अब तक कुल 95 हजार 542 यानि लगभग एक लाख कोरोना संक्रमितों ने मौत को गले लगाया है।

चलते-चलते यह भी जान लें कि भारत में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देने में भी कामयाब हुए हैं। वर्तमान में यहाँ कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 62 हजार 640 है।

मौके पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि जिन कोरोना-वरियर्स के सम्मान में देश ने पुष्प-वर्षा की, उन्हीं वारियर्स यानि डॉक्टर्स से लेकर हजारों-हजार किलोमीटर पैदल चलने वाले शहीद मजदूरों की सूची तक सरकार के पास उपलब्ध नहीं होने की चर्चा, आए दिन चारों ओर होने लगी है….. यह शर्मनाक बात है !!

सम्बंधित खबरें