मधेपुरा शहर के लोगों में जहां एक ओर आगामी स्थानीय निकाय से विधान परिषद सदस्यों के चुनाव की चर्चा जोरों पर है वहीं नगर परिषद के लोगों खासकर व्यापारियों को मानसून के बादल को देखकर घबराहट हो रही है क्योंकि शहर में नाला-निर्माण को लेकर चारों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जहाँ-तहाँ मिट्टी का अंबार लगा है। सड़क संकीर्ण होने के कारण वाहनों का जाम लगना तो साधारण बात हो गई है। लोग ये सोचकर हलकान हैं कि यदि बरसात के मौसम में नालों का निर्माण पूरा नहीं हो सका तो शहर का जीवन नारकीय हो जाएगा। कुछ अनुभवी एवं वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि नाला-निर्माण में अब तक किया गया व्यय कहीं व्यर्थ ना हो जाय।