Menu

कोरोना के कोहराम के दरमियान बिहार के सभी स्कूलों में 28 सितंबर से खुलेंगी 9 से 12वीं तक की कक्षाएं

कोरोना एपिडेमिक के चलते विगत 7 महीने से ट्रेन से लेकर प्लेन तक को बंद करना पड़ा और विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय की कक्षाएं व परीक्षाएं भी बंद रही। आज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की नियमित पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। महीनों से बंद चल रहे सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं।

बता दें कि आज सवेरे 11:00 बजे से राजधानी पटना में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों की बैठक में स्कूल खोलने के बाबत यह बड़ा फैसला लिया गया। फैसलानुसार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को दिनांक 28 सितंबर से वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

चलते-चलते यह भी बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि बच्चे सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकेंगें। साथ ही यह भी कि शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार छात्र-छात्राओं के स्कूल जाने का अंतिम फैसला बच्चों के अभिभावक पर निर्भर करेगा।

सम्बंधित खबरें