Menu

बीएनएमयू के 25वाँ कुलपति बने प्रो.आरकेपी रमण

महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार के आदेशानुसार व प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना दिनांक 19 सितंबर को ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं प्रति कुलपतियों के नाम जारी कर दी गई। इस आशय की सूचनाएं सभी संबंधित सचिवालयों के सचिवों को भी प्रेषित की गई। उसी दिन शाम में प्रो.आरकेपी रमण को मधेपुरा वार्ड नंबर 1 के डॉ.मधेपुरी मार्ग स्थित उनके निवास पर ऑनलाइन अधिसूचना प्राप्त हो गई।

आज 21 सितंबर सोमवार को दिन के 12:00 बजे उन्होंने 25वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। योगदान करने से पूर्व उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर स्थित मनीषी भूपेन्द्र नारायण मंडल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व कुलपति-शिक्षा मंत्री डाॅ.महावीर प्रसाद यादव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि मुझे आज सर्वाधिक प्रसन्नता हो रही है कि नवनियुक्त कुलपति डॉ.आरकेपी रमण टीपी कॉलेज में मेरे छात्र रहे, पढ़े और कालांतर में वहीं के प्रधानाचार्य भी बने। आज बीएनएमयू के नए कुलपति बने अपने शिष्य को शुभाशीष देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय को “नैक” से मान्यता दिलायें, वही विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। डॉ.मधेपुरी ने  प्रतिकुलपति के रूप में प्रो.आभा सिंह की  नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

सम्बंधित खबरें