आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु के साथ अन्य 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं अन्य केंद्रीय मंत्रीगण रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, महामहिम राज्यपाल फागू चौहान सहित बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जुड़ी हुई थीं।
उद्घाटनोपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में आज रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा गया है। पीएम ने कहा कि कोसी रेल महासेतु और किऊल ब्रिज के साथ ही संपूर्ण बिहार में रेल यातायात को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार पैदा करने वाले दर्जनों प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ होगा।
इस कार्यक्रम से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज पृथक हुए इन दोनों क्षेत्रों को फिर जोड़ा जा रहा है….. इसकी जितनी भी सराहना की जाय वह कम होगी। जनता आने वाले दिनों में इसकी उपयोगिता व महत्ता को महसूसेगी।
जानिए कि पराधीन भारत में वर्ष 1934 के महाभूकंप ने बिहार को क्षत-विक्षत कर दिया था, जिसे देखने के लिए महात्मा गांधी, दीप नारायण सिंह, ध्वजा प्रसाद साहू आदि आए थे। इस भूकंप ने बिहार के कोसी अंचल से मिथिलांचल को अलग कर दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस कार्यक्रम में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में कोसी मिथिलांचल की दूरी को पाटने की शुरुआत हुई थी। यूपीए सरकार में काम रुक गया था, पुनः प्रधानमंत्री जी आपने इसे चालू किया है तो आपसे विनम्र अपील होगी कि इस रेल लाइन को जनहित में और आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि यह मेन-लाइन का रूप धारण कर ले और ये दोनों क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाय।
कोसीअंचल और मिथिलांचल के विकास को मुख्यधारा से जुड़ने को लेकर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोसी के विकास के लिए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव हमेशा प्रयत्नशील रहा करते हैं, उनके कार्यों को कोसी की जनता सदा सराहती रही है।