Menu

बी.पी.मंडल को भी मिले भारतरत्न – डॉ. मधेपुरी

Dr. Madhepuri addressing Mandal Jayanti Samaroh at Murho.

सामाजिक न्याय के पुरोधा बी.पी.मंडल के राजकीय जयन्ती समारोह- 2015 की अद्यक्षता कर रहे थे मधेपुरा के जिला पदाधिकारी मो.सोहैल | बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित केबिनेट मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव और विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय नेता शरद यादव सहित विधायक द्वय प्रो.चंद्रशेखर, प्रो.रमेश ऋषिदेव, पार्षद विजय वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्र. निराला एवं मणिन्द्र कुमार मंडल आदि गणमान्यों से डॉ.मधेपुरी ने उद्गार व्यक्त करने के क्रम में कहा कि विगत वर्षों में विश्व में केवल दो ही नाम होठों पर गूंजते रहे – एक मंडल और दूसरा मंडेला |

मंडेला को तो भारतरत्न से सम्मानित कर दिया गया लेकिन मंडल को भारतरत्न अबतक नहीं दिया गया है जिसके लिए डॉ.मधेपुरी द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार आवाज उठाई जा रही है |

इस बार भी डॉ.मधेपुरी ने राष्ट्रीय अद्यक्ष जदयू शरद यादव, मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव आदि के समक्ष मंच से कहा कि मंडल आयोग के अद्यक्ष बी.पी.मंडल 01 वर्ष 8 महीना 22 दिनों तक घड़ी की सूई की तरह बिना रुके व बिना विश्राम किये कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से बंगाल की खाड़ी तक चलते रहे तथा भिन्न-भिन्न संस्थानों में जा-जाकर उन्होंने सभी धर्मों एवं सभी वर्णों के 3743 जातियों के सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े लोगों को रेखांकित किया और उन्हें आरक्षण दिए जाने के लिए सिफारिशें की | सम्पूर्ण भारत के लिए ऐसी सम्यक दृष्टि रखने वाले बी.पी. मंडल को भारतरत्न दिए जाने की मांग बिलकुल जायज है |

यूँ तो डॉ.मधेपुरी समाजवादी चिन्तक राम मनोहर लोहिया, भूपेन्द्र नारायण मंडल व कर्पूरी ठाकुर सहित होमी जहाँगीर भाभा को भी भारतरत्न दिए जाने के लिए आवाज उठाते रहे हैं |

सम्बंधित खबरें