कोरोना के कहर और कोहराम के दरमियान ट्रेन से लेकर प्लेन तक को बंद करना पड़ा तथा सिनेमा हॉल से लेकर मॉल तक में ताला लटका रहा। कोरोना संक्रमण इतना लंबा चलेगा, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। स्कूल-कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक में पढ़ाई से लेकर परीक्षा सब कुछ बंद-बंद ही रहा।
बता दें कि 1 सितंबर से पूरे देश में अनलॉक का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है जबकि बिहार राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित है। जानिए कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 35 लाख और बिहार में 1 लाख 32 हजार पार कर चुकी है। पूरे देश में इस खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 62 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
अनलॉक के चौथे चरण में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा जो 22 मार्च से ही दिल्ली एवं एनसीआर में रुकी हुई थी उसे चालू की जा सकती है लेकिन केंद्र सरकार के अगले आदेश (तत्काल 30 सितंबर) तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मेट्रो में अब संपर्क रहित टिकटिंग सिस्टम लागू होगा और टोकन के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी कि कुछ क्षेत्र विशेष में यानि कर्नाटक हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में राहत के लिए सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही रेस्तरां में शराब की बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया जा सकता है।
यह भी कि घरेलू उड़ानों को कोलकाता में उतरने की स्वीकृति दी जा सकती है जबकि मुंबई में लोकल ट्रेन नहीं चलेगी।
चलते-चलते यह भी बता दें कि पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा तथा चेन्नई में इंटर-स्टेट एवं इंटर-डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट के लिए ई-पास अनिवार्य होगा।