Menu

भारत में कोरोना का तांडव

भारत में कोरोना का तांडव जारी है, हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। आज प्रातः जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख को छूने जा रही है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8:00 बजे तक कोरोना के लगभग 70 हजार नए मामले सामने आए जो अभी तक की 1 दिन में आने वाली सबसे बड़ी संख्या है, जिसमें 945 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

यह भी जानिए कि 22 लाख 22 हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं और अब तक 55 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। गणना के अनुसार रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंचा है तथा पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत पर।

यह भी बता दें कि भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 44 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मात्र 1 दिन यानि 21 अगस्त को 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए जो अभी तक टेस्ट होने वाली सबसे बड़ी संख्या है।

चलते-चलते अभी बता दें कि देश में एक-दो राज्य इस महामारी से जहां मुक्त हो रहे हैं वहीं बिहार में यह महामारी बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन कबल तो पद्म भूषण शारदा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गई है। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि शारदा सिन्हा ने दावा किया है कि उनका बाहर से कोई कांटेक्ट नहीं इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सम्बंधित खबरें