सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल की 102वीं जन्म जयंती राजकीय समारोह के रूप में 25 अगस्त को मनाए जाने हेतु आज 19 अगस्त को झल्लू बाबू सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता श्री उपेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता ने की। जिसमें शहर के गणमान्यों डॉ.अरुण कुमार मंडल, डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, मो.शौकत अली, डॉ.सुरेश कुमार भूषण, अरुण कुमार (जिला सचिव कबड्डी), जयकृष्ण प्रसाद यादव (स्काउट एंड गाइड), प्रो.मनोज कुमार मंडल सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार एवं सभी विभागों के प्रतिनिधिगण व किशोर कुमार, शशी प्रभा आदि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक में मौजूद थे।
सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री उपेन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि इस बार के राजकीय समारोह को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित किए गए- मैराथन दौड़, प्रभात फेरी, बच्चों के बीच आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता व भाषण आदि जिसमें भीड़ लगने की संभावना हो उसको आयोजित नहीं किया जाएगा। एडीएम ने कहा कि मुरहो समाधि स्थल पर मंडल साहब के चित्र पर पुष्पांजलि और सर्व धर्म प्रार्थना होगी।
समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि कोरोना ने संसार के सामने संकट खड़ा कर दिया है। इस संकट की घड़ी में मात्र दो पंक्तियां उन्होंने कही-
कहते हैं सब शास्त्र कमाओ रोटी जान बचाकर।
पर संकट में प्राण बचाओ सारी शक्ति लगाकर।।
यह भी बता दें कि डॉ.मधेपुरी को बीपी मंडल की एक पृष्ठ वाली जीवनी तैयार करने हेतु प्राधिकृत किया गया जिसकी 2000 प्रतियां नजारत द्वारा छपाई कर वितरित की जायेगी। साफ-सफाई, बिजली, चापाकल एवं सड़क मरम्मत का कार्य संबंधित विभागों को सौंपा गया।