Menu

कोरोना से हुई मौतें 51 हजार के पार, लोकसभा-राज्यसभा एक साथ पहली बार

भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26 लाख से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल कोरोना से हुई मौतें 51 हजार पार कर चुकी है। भारत में कोविड-19 का कहर बढ़ता ही चला जा रहा है। जबकि सारा संसार इसके उपचार हेतु वैक्सीन बनाने में लगा हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर काम करने वाले वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के अनुसार अब तक भारत में कुल 19 लाख से ज्यादे लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी जानिए कि कोरोना को लेकर भारतीय संसद के मानसून सत्र के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक अनोखी व्यवस्था की जा रही है। ऐसा है कि लोकसभा प्रातः 10:00 से 2:00 बजे दिन तक चलेगा तथा राज्यसभा की कार्यवाही 4:00 बजे संध्या से 8:00 बजे रात्रि तक चलेगी। इन दोनों सदनों के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के लिए अपने-अपने कार्यकाल में एक-दूसरे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय संसद के इतिहास में 1952 के बाद कोरोना के कारण पहली बार ऐसा होगा कि कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा का हाॅल एक साथ जुड़ जाएंगी। दो गज की दूरी पर बैठने के कारण दोनों को जोड़कर जगह बढ़ाई गई है। इस दौरान कई अलग-अलग जगहों पर बैठे मंत्री व सांसद बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग से एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे। प्रथम 4 घंटे (10:00 बजे से 2:00 बजे दिन) लोकसभा फिर 2 घंटे ब्रेक के बाद राज्यसभा की 4 घंटे ( 4:00 बजे से 8:00 बजे रात तक) की कार्यवाही शुरू होगी।

 

सम्बंधित खबरें