Menu

बेकाबू हो रहा है बिहार में करोना

बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में फिलहाल 75 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या जबकि सभी जिलों से सर्वाधिक मामले मिले राजधानी मुख्यालय के पटना में। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तभी तो विगत 24 घंटे में 4000 नए मामले सामने आए और राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 76 हजार हो गई है।

जानिए कि पहले भी कोरोना वारियर्स कई डॉक्टरों की मौत कोरोना के कारण ही पटने में इलाज के दरमियान हो चुकी है। आज बिहार के आम लोगों में शोक और दहशत तब फैलने लगी जब कटिहार सदर अस्पताल के एकमात्र सर्जन डॉ.डीएन पोद्दार ने कोरोना से 20 दिनों तक जंग जारी रखा और अंत में मौत को गले लगा लिया।

यही कि बेहतर इलाज हेतु 22 जुलाई को डॉ.पोद्दार को कटिहार से पटना रेफर किया गया था। कोरोना से लड़ते हुए शुक्रवार की सुबह यानी 7 अगस्त को उन्होंने मौत को गले लगा दुनिया को अलविदा कह दिया।

चलते-चलते यह भी जानिए कि देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21 लाख पहुंचने वाली है- जिसमें लगभग 15 लाख लोग ठीक हो चुके हैं यानि लगभग 6 लाख सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक लगभग 43000 लोगों की मौत भी हो चुकी है- और इस हालात में मौत से बचाने की तैयारी के बजाय सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है।

सम्बंधित खबरें