भारत में कोरोना के कहर की परेशानियों से परेशान हैं लोग। कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख के पार जा चुके हैं। देश से लेकर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनों-दिन तेजी होती जा रही है।
आज बिहार को एक साथ बाढ़ और कोरोना से संघर्ष करना पड़ रहा है। दोनों के लिए तैयारी करने में जुट गए हैं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। सिंचाई एवं आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के दिशाहीन विस्फोट से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ऊर्जा विभाग को ऊंचाई प्रदान करने वाले प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है और मौजूदा प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को योजना पार्षद के परामर्शदातृ समिति में पदस्थापित किया गया है। कोरोना संकट के बीच प्रत्यय अमृत तीसरे सीनियर आईएएस अधिकारी होंगे जिन्हें यह जिम्मेदारी संभालने हेतु विश्वास के साथ लाया गया है।
चलते-चलते यह भी जान लें कि बिहार मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पत्र लिखकर सुबह के सीएम को कहा था की कुछ प्रशासनिक पदाधिकारियों का व्यवहार कोरोना काल में डॉक्टरों के प्रति उदासीन है जिसके तहत स्वास्थ्य सचिव के साथ अन्य अधिकारियों का भी स्थान परिवर्तन किया गया।