Menu

ज्ञान भवन के सभ्यता द्वार से प्रवेश कर बिहार मानसून सत्र के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे महामहिम फागू चौहान

बिहार कोरोना काल के वर्ष 2020 का मॉनसून सत्र इतिहास में पहली बार बिहार विधान मंडल परिसर से बाहर नीतीश सरकार के कार्यकाल में निर्मित ज्ञान भवन (गांधी मैदान से  उत्तर) में आयोजित होगा- 3 अगस्त से। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से प्राप्त निर्देश के बाद ही बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र का आयोजन ज्ञान भवन के प्रथम तल स्थित “अधिवेशन भवन” में आहूत किया गया है। इस अधिवेशन भवन में बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद यानि विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठक को संबोधित करेंगे महामहिम राज्यपाल।

चलते-चलते यह भी जान लें कि भारत के कुल 31 राज्यों में मात्र 6 राज्यों बिहार, यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में ही फिलहाल विधान परिषद है। केंद्र सरकार द्वारा इन तीन राज्यों- राजस्थान, असम और उड़ीसा को स्वयं का विधान परिषद बनाने की स्वीकृति दे दी गई है।

एक दिलचस्प वाकया तो यह भी है कि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता वाली आंध्र प्रदेश कैबिनेट की 27 जनवरी को हुई बैठक के बाद आंध्र प्रदेश विधान परिषद को खत्म करने का फैसला भी ले लिया गया है।

सम्बंधित खबरें