Menu

छिद्र युक्त श्वसन तंत्र N-95 मास्क इस्तेमाल करने वालों को केंद्र सरकार की कड़ी चेतावनी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक श्री राजीव गर्ग ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किया है कि जो लोग छिद्र युक्त श्वसन तंत्र लगे N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए  कहा कि इससे कोरोना वायरस का प्रसार नहीं रुकता है बल्कि यह कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु उठाए गए कदमों के “विपरीत” है, क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने एवं अंदर जाने से नहीं रोकता।

बता दें कि इस पत्र के जरिए सभी संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया कि वे फेस माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को बिल्कुल रोकें।

चलते-चलते यह भी बता दें कि आम लोगों के मन में यही धारणा बनी हुई है कि साधारण कपड़े से चेहरे को कवर करने से अधिक अच्छा होता है N-95 का उपयोग करना, परंतु केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह चेतावनी के साथ बता दिया गया है कि छिद्र युक्त N-95 मास्क कोरोना वायरस को रोकने में नाकामयाब हो रहा है। अतः इसे कोई व्यक्ति इस्तेमाल नहीं करें।

सम्बंधित खबरें