Menu

बिहार में अब कोरोना विस्फोट की व्यवस्था को संभालेंगे आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी

नीतीश सरकार ने पटना, भागलपुर एवं खगड़िया जिले में कोरोना के रौद्र रूप को देखते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर से निपटने हेतु अस्पतालों की व्यवस्था अब प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सौंपने का निर्णय लिया है। सूबे की सरकार ने 4 आईएएस एवं 5 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग पटना, गया और भागलपुर में करने की स्वीकृति फिलहाल दी है।

बता दें कि कोरोना से जंग जीतने के लिए 19 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जहां पटना में तीन आईपीएस अधिकारी श्री हिमांशु, श्री अवधेश दीक्षित एवं श्री शुभम आर्य की नियुक्ति की गई है वहीं गया एवं भागलपुर में एक-एक आईपीएस क्रमशः श्री रोशन कुमार एवं श्री भरत सोनी नियुक्त किए गए हैं।

यह भी जानिए कि पटना समाहरणालय में चार आईएएस पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, श्री सुमित कुमार, श्री विक्रम वीरकर एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 10 वरीय उपसमाहर्ताओं को इसी कोरोना विस्फोट से जीतने के लिए 6 पटना में, 2-2 क्रमशः गया एवं भागलपुर में प्रतिनियुक्त किया गया है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 तक पहुंचते देख पटना में आज से 25 केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया गया है जिसकी स्थल सूची जारी कर दी गई है। इन केंद्रों पर जाकर आप कोरोना टेस्ट करा सकते हैं। कोरोना को लेकर घबराएं नहीं बल्कि जांच रिपोर्ट आने तक अपने घर में ही आइसोलेशन में रहें तथा इम्यूनिटी बढ़ाने का हरसंभव उपाय करते रहें ।

सम्बंधित खबरें