Menu

सूबे बिहार में 15 प्रमुख स्टेशनों पर लगेंगे 300 कोविड केयर कोच

जहां पूरी दुनिया में कोरोना के लगभग 1.4 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 6 लाख लोग मौत से होली खेलने वाले कोरोना महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं, वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। अब तो भारत में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित के लगभग 35 हजार नए मामले आने लगे हैं। भारत में कोविड-19 से अब तक 25600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार चली गई है।

बता दें कि इस तरह कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रयोग करने की तैयारी और अधिक तेज कर दी गई है। इस कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा 269 कोच को आइसोलेशन कोच के रूप में परिवर्तित किया जा चुका है। इन कोचों में रोशनी-पंखा-सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था रेल मंत्रालय द्वारा की जाएगी। मरीजों के लिए दवा, चिकित्सक, भोजन आदि सहित कचड़ों के संग्रहण….. राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से कोविड केयर कोच में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा।

यह भी जानिए कि राज्य सरकार की मांग पर भारतीय रेल द्वारा स्टेशनों पर कोविड केयर कोच आना शुरू हो गया है। जिसके अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी के रहने की भी व्यवस्था की गई है। बिहार के इन 15 स्टेशनों पर राज्य सरकार की मांग के अनुसार कोच भेजा जा रहा है। वे स्टेशन हैं- पटना, सोनपुर, बरौनी, समस्तीपुर, सीवान, जयनगर, रक्सौल, नरकटियागंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, कटिहार और छपरा। इन स्टेशनों के लिए रेलवे द्वारा 300 कोविड केयर कोच भेजा जा रहा है।

सम्बंधित खबरें