प्रतिभावान फिल्म अभिनेता और बिहार के होनहार बेटे के असामयिक मौत के बाद जहां एक ओर लोगों में गुस्सा है वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले उनकी यादें सदा के लिए सहेजने हेतु रोज कुछ नया करने में लगे हैं।
बता दें कि पूर्णिया नगर निगम प्रशासन ने शहर के पुराने फोर्ड कंपनी चौक का नाम जहां बदलकर ‘सुशांत सिंह राजपूत चौक’ कर दिया है वहीं मधुबनी चौक से माता स्थान चौक तक बनी नवनिर्मित सड़क का नाम ‘सुशांत सिंह राजपूत पथ’ कर दिया है। नगर निगम के सदस्यों की उपस्थिति में निगम की मेयर श्रीमती सविता देवी ने ही इसका उद्घाटन किया है। मेयर ने कहा कि चंद रोज पूर्व नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में इस बाबत प्राप्त आवेदन पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर नया चौक व पथ का नामकरण किया गया है। मेयर सविता ने बताया कि सुशांत पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी प्रखंड के मलडीहा गांव के रहने वाले थे। पूर्णिया वासियों की ओर से सुशांत के प्रति यह संवेदना युक्त श्रद्धांजलि ही तो है।
जानिए कि सुशांत की यादों को सहेजने हेतु उनके फैंस व परिजनों ने जिस पैतृक आवास (पटना) में रहकर सुशांत ने वर्ग 10वीं तक की पढ़ाई की थी उसे सुशांत स्मारक बना कर युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद करने की ठान ली है। सुशांत स्मारक में उसका पसंदीदा टेलीस्कोप तथा स्पोर्ट्स एवं फिल्म से संबंधित किताबें, फ्लाइट सिमुलेटर सहित व्यक्तिगत चीजें भी देखने को मिलेगी। इसको विस्तार देने हेतु सुशांत फाउंडेशन बनाने की बात सोची जा रही है।
चलते-चलते यह भी कि सुशांत सरीखे प्रतिभावान कोसी के बेटे की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग पूर्णियावासी राकेश सिंह, मेयर पति प्रताप सिंह, पूर्णिया के सांसद रहे पप्पू यादव और साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी बराबर करते रहे हैं।