Menu

मधेपुरा में 2 महीने एवं पटना में 4 अगस्त तक बंद रहेगा भोलेनाथ का मंदिर

बिहार सरकार ने सूबे की राजधानी में अवस्थित भोलेनाथ शिव के मंदिर को कोरोना के कोहराम एवं संक्रमण के तेजी से बढ़ते कदम और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते 4 अगस्त तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि आषाढ़ के गुरु पूर्णिमा के बाद से यानि 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहे सावन को ध्यान में रखकर सूबे की सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियाती कदम उठाया गया है। यह भी जानिए कि मंदिर के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहने की व्यवस्था की गई है।

यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सिंहेश्वर के शिव मंदिर को एक बार फिर से जुलाई एवं अगस्त यानि 2 माह के लिए बंद कर दिया गया है। श्रावणी मेला के कारण डीएम नवदीप शुक्ला ने न्यास के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ न्यास समिति के सभाकक्ष में बैठक की। अपार भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमानुसार चलाना अत्यंत दुरुह कार्य मानकर मंदिर परिसर को बंद किए जाने का फैसला लिया गया। डीएम की सहमति के साथ 2 महीने के लिए मंदिर बंद किया गया और सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना को जिम्मेवारी दी गई।

 

सम्बंधित खबरें