ऐसा लगने लगा है कि एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में दिखेंगी भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत जिनके ऊपर 2013 के अगस्त महीने में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने गत वर्ष यह सजा घटाकर 7 साल कर दी थी।
बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंध झेलने वाले तेज गेंदबाज शांत कुमारन श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ (KAC) ने आगामी सत्र के लिए अपनी रणजी टीम में शामिल करने का फैसला किया है बशर्ते कि श्रीसंत अगर सितंबर में बीसीसीआई का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अपनी फिटनेस साबित कर दें।
यह भी जानिये कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सह केरल रणजी टीम के कोच टीनू योहानन ने दो रोज कबल यह कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज 37 वर्षीय श्री संत यदि अपनी फिटनेस साबित कर दे तो केरल क्रिकेट टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा।