Menu

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

गुरुवार, 28 मई को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अपने एक निर्देश में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बाहर फंसे जिन लोगों को बिहार के किसी बैंक में खाता नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री विशेष सहायता की राशि नहीं मिल पाई, बिहार आ चुके ऐसे लोगों के खाते खुलवाकर उन्हें भी 1,000 रु. की राशि शीघ्र दी जाय।
इसी तरह अपने अन्य निर्देशों में उन्होंने बचे हुए राशनकार्डधारी परिवारों को भी 1,000 रु. की सहायता राशि, फसल क्षति के लिए प्राप्त आवेदनों को निष्पादित कर संबंधित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि और क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर घर जा रहे श्रमिकों को किराए की राशि एवं 500 रु. अथवा न्यूनतम 1,000 रु. की राशि शीघ्र देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने बाहर से आए श्रमिकों को क्वारंटाइन अवधि के बाद शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनके परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने पर जोर दिया ताकि उन्हें राज्य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और उसका लाभ भी मिले।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। अत: लोग घबराएं नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को लगातार जागरुक करते रहें।

सम्बंधित खबरें