Menu

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग, पटना स्थित नेक संवाद में कोविड-9 की अद्यतन स्थिति के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाय तथा इसका विस्तार भी किया जाय। चलिए डालते हैं उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों पर एक नज़र:
टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम शीघ्र उठाएं।
डोर टू डोर स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सर्वे वाले लोग भी रहें।
प्राइवेट सेक्टर में भी कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुचित कार्रवाई करें।
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग हो।
वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं हैं वहां आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा निजी व्यवसायिक भवनों एवं होटलों में भी आइसोलेशन केन्द्र बनाए जा सकते हैं।
हीट वेव से प्रभावित होने वाले जिले पूरी तरह अलर्ट पर रहें।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए एईएस से प्रभावित जिलों में प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज हेतु सुदृढ़ व्यवस्था रखें। जापानी इंसेफ्लाइटिस के वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष ध्यान दें।

सम्बंधित खबरें