Menu

प्रवासियों के आने का पूरा खर्च वहन करेगी बिहार सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार, 4 मई को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जो भी प्रवासी बिहारी लौट कर आ रहे हैं, उनके आने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों एवं अन्य लोगों को 21 दिनों के क्वारंटाइन के बाद बिहार सरकार किराया खर्च के अलावा और 500 रु. एवं न्यूनतम 1000 रु. देगी। वहीं, अपने संदेश में कोटा से आने वाले छात्र-छात्राओं का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बिहार आने कि लिए रेल भाड़ा नहीं देना होगा। इसके लिए बिहार सरकार रेलवे को पैसा दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी बिहारी रेल से जिस किसी भी स्टेशन पर उतरेंगे, वहां से उन्हें उनके प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर राज्य सरकार भेजेगी। इन क्वारंटाइन सेंटर्स पर बाहर से आने वाले मजदूरों एवं अन्य लोगों को 21 दिनों के क्वारंटाइन के बाद किराया खर्च के अलावा और 500 रु. एवं न्यूतम 1000 रु. राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
ध्यातव्य है कि प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर्स में भोजन, आवासन, चिकित्सा से लेकर देख-रेख के सारे इंतजाम किए गए हैं। लोगों के स्नान, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आने वाले सभी प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रहेंगे और जब वहां से 21 दिनों के बाद निकलेंगे तो वे जहां जिस राज्य में फंसे हुए थे, वहां से यहां तक आने में उनका जितना भी पैसा लगा हो, चाहे वो रेल का भाड़ा हो या अन्य प्रकार से उनका कोई पैसा लगा हो, वो पैसा सरकार देगी। यही नहीं, उस राशि के अलावे सरकार और 500 रु. देगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बाहर से आए हुए हर व्यक्ति को न्यूनतम 1000 रु. दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमलोग जो भी काम करते हैं लोगों के हित में करते हैं और चाहते हैं कि ये काम हो। उन्होंने कहा, हमने सोचा था कि लोगों को लाभ मिलता तो वे अपने आप बताते लेकिन इधर काफी बयानबाजी हो रही है, इसको देखते हुए हमने सोचा कि इन सब बातों की जानकारी साझा करना आवश्यक है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, यही कारण है कि बिहार को वैसी परेशानी नहीं हो रही जैसी अन्यत्र है। इसके लिए बिहारवासियों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पुन: सबलोगों से अपील करूंगा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं, सजग रहने की जरूरत है। हमलोग जरूर उस पर कामयाबी हासिल करेंगे।

सम्बंधित खबरें