Menu

‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ को कोरोना युग में यूँ याद किया डॉ.मधेपुरी ने

जब लॉकडाउन के दरमियान कोरोना वायरस के उत्पात की व्यथा-कथा टेलीविजन में देखते-देखते, अखबारों में पढ़ते-पढ़ते तथा घर में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते-करते दिमाग थकने लगा तो समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने स्वामी रामदेव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु योगासन-प्राणायाम के साथ-साथ व्यायाम भी करना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में डॉ.मधेपुरी को अपना विद्यार्थी जीवन याद आया और उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में उन्हें टीएनबी कॉलेज भागलपुर के तत्कालीन एथलेटिक प्रसिडेंट प्रो.एस ए नसर द्वारा शरीर सौष्ठव (Muscle Control) प्रदर्शित करने तथा मुंह से फूंक-फूंक कर फुटबॉल के ब्लैडर को फोड़ने हेतु पुरस्कृत भी किया गया था।

चलते-चलते यह भी बता दें कि डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया जाता है तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाते हैं। परंतु, इस  बार तो कोरोना के कहर के कारण  भारत के साथ-साथ विश्व के सर्वाधिक देशों ने 15 से 30 दिनों का लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। तभी तो “Health is Wealth”  का संदेश बच्चों एवं बड़ों तक पहुंचाने के लिए डॉ.मधेपुरी ने अपने निवास ‘वृंदावन’ में अकेले “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया जबकि 10 वर्ष पूर्व ही लगातार दो बार उनका बायपास सर्जरी किया जा चुका है। संकल्प और संयम से कुछ भी जीता जा सकता  है।

सम्बंधित खबरें