Menu

मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार, 4 अप्रैल 2020 को 1, अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निबटने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हम सब आत्मविश्वास बनाए रखें। मुझे पूरा भरोसा है कि सबके सहयोग से हमलोग इस संकट से बाहर आएंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा तथा अनुपम कुमार भी उपस्थित रहे।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही हमलोगों ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी। 13 मार्च से ही एहतियाती कदम उठाए जाने लगे। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ पूरे राज्य में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लॉकडाउन का निर्णय लिया। उसके दो दिन बाद केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को ले पूरी तरह सचेत हैं। गांव के लोग भी बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखने में सहयोग दे रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है। जो लोग भी बिहार के बाहर से आए हैं उनकी सघन स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएमसीएच, पटना को कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है। वहां काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टाफ को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि अन्य बीमारियों के इलाज को ले लोगों को असुविधा नहीं हो। इसके लिए अन्य अस्पतालों को भी कार्यरत करना होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सुविधा के लिए हर जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी मुख्यमंत्री को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी और सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जो चिकित्सक इस दौरान मौजूद रहे, वे हैं डॉ. एसएन आर्या, डॉ. एए हई, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. सत्येन्द्र नारायण सिंह, डॉ. हेमंत शाह, डब्ल्यूएचओ के डॉ. बीपी सुब्रह्मण्यम, आरएमआरआई के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह, आईजीआईअमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास एवं डॉ. एसके शाही।

सम्बंधित खबरें