Menu

देश ने बच्चियों के कोरोना–सहयोग को किया सलाम

एक ओर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की छोटी-छोटी बच्चियों ने अपना गुल्लक तोड़ कर जमा राशियां ले आई और पुलिस व पदाधिकारियों से बोलीं- अंकल ये लो मेरी ओर से करोना मरीज और गरीबों को खाना खिला देना। वहीं दूसरी ओर लखनऊ के पीजीआई में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की चार बार हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह घबरा गई। पुनः पांचवीं बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों ने कहा कि कनिका कपूर में हाई-लोड पाया जा रहा है, फिर भी स्टाफ, नर्स एवं डाक्टर सेवा में लगे हैं।

यह भी बता दे कि संपूर्ण देश का एक-एक व्यक्ति कोरोना को परास्त करने के लिए उस नन्हीं चिड़िया की तरह जंगल की आग बुझाने में लगा है। मधेपुरा की सामाजिक संस्था सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश एवं सचिव विकास कुमार ने बाहर से आने वाले मजदूरों के बीच मास्क वितरण की जानकारी दी तो संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उन्हें हाथ धोने हेतु डेटॉल साबुन वितरण करने के लिए सहयोग किया और कुछ करने के लिए- उत्साह भी दिखाया।

यह भी जानिए कि आज देश भर में जहाँ जिसे जो बन पड़ता है उसी से वह कोरोना को भगाने में लगा दिखता है तथा कोरोना पीड़ित मजदूरों को मदद करता दिखता है। तभी तो संवेदनशील प्रियंका गांधी वाड्रा ने एयरटेल, रिलायंस, वोडाफोन… आदि टेलीकॉम कंपनियों के प्रधान को अलग-अलग पत्र लिखकर राष्ट्र निर्माण में लगे मजदूरों को खाना, आश्रय व दवा के अतिरिक्त एक-दो महीने के लिए फोन सेवाएं फ्री कराने की बात कही है ताकि वह मजदूर श्रमिक अपने करीबियों से संपर्क कर सके… बातें कर सकें।

 

सम्बंधित खबरें