Menu

नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

बुधवार, 1 अप्रैल 2020 को 1, अणे मार्ग, पटना स्थित ‘नेक संवाद’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रारंभ से ही सरकार के द्वारा कदम उठाए गए हैं। इसको लेकर कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है और सभी लोग सचेत हैं। उन्होंने कहा कि हर कोरोना पीड़ित का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी।
अपने संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में दूसरे राज्यों में फंसे लगभग 3000 लोगों के फोन कॉल आए। विभिन्न राज्यों में फंसे ऐसे लगभग एक लाख साठ हजार लोगों के लिए वहां की सरकारों से समन्वय बनाकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली से बड़ी संख्या में आए लोगों को परिवहन विभाग के माध्यम से उनके गांवों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार लोगों की हरसंभव सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बिहार में कुल एक करोड़ अड़सठ लाख राशन कार्डधारी हैं, जिनके खाते में एक हजार रुपए की राशि अंतरित की जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रबी फसल की कटनी के समय को देखते हुए उसे लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें