Menu

जदयू ने मधेपुरा विधानसभा के बूथ अध्यक्ष/सचिव के लिए किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

स्थानीय आरपीएम कॉलेज तुनियाही में जिला जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन मधेपुरा विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए किया गया था।

बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा विधानसभा संगठन प्रभारी दीपक कुमार यादव ने एवं मंच संचालन घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने किया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के एक विधायक श्री निरंजन मेहता, मंत्री द्वय माननीय नरेंद्र नारायण यादव एवं प्रो.(डॉ.)रमेश ऋषिदेव, जिला अध्यक्ष प्रो.विजेंद्र नारायण यादव, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्राचार्य सत्यजीत यादव, गुड्डी देवी, डॉ.बीबी प्रभाकर, डॉ.नीला कांत सहित संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान बाबू एवं प्रदेश स्तरीय अन्य सभी पदाधिकारीगण का सम्मान किया गया और सबों ने पूर्व निर्धारित विषयों पर शिविर को संबोधित भी किया जैसे कानून का राज, शराबबंदी, जल-जीवन-हरियाली, सामाजिक सद्भाव… आदि।

जानिए कि विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव एवं एससी-एसटी मंत्री प्रो.(डॉ.)रमेश ऋषिदेव एवं विधायक निरंजन मेहता ने विस्तार से उद्गार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मंत्री द्वय ने प्रशिक्षित होने आए साथियों को विस्तार से समझाया कि संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने से सर्वाधिक विकास होता है। तब कहीं जाकर संगठन निचले स्तर तक मजबूत हो पाता है।

पंचायती राज पर चर्चा करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने विस्तार से संविधान और उसके 73वें-74वें एमेंडमेंट की चर्चा करते हुए बलवंत राय मेहता को “फादर ऑफ पंचायती राज” कहा। डॉ.मधेपुरी ने बूथ अध्यक्ष/सचिव से कहा कि मतदान के दिन तक अपने क्षेत्र के हर घर में जा-जाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करें… जब वे जानेंगे तब आपकी बात मानेंगे।

मौके पर योगेंद्र महतो, प्रो.सुजीत मेहता, अशोक चौधरी, नरेश पासवान, प्रदीप कुमार साह, अशोक यादव, विद्यानंद महतो, मंजू देवी, चंदन कुमार, अजीत यादव, अशोक कुमार सिन्हा, प्रो.मनोज भटनागर, महेंद्र पटेल, मो.खुर्शीद आलम, चंदन कुमार चुनचुन आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें