Menu

नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को जगाने एवं उनकी प्रतिभाओं को तराशने में लगा है- डॉ.मधेपुरी

स्थानीय मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के भव्य सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा सम्मेलन का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, बीएन मंडल विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के पंचायती राज पदाधिकारी उप समाहर्ता मो.अल्लामा मुख्तार, मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव रहे डॉ.नरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.बीएन सिंह, छात्र नेता राहुल यादव व अन्य ने युवाओं को संबोधित किया। सबों ने युवाओं को जगाने का काम किया।

मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने स्वामी विवेकानंद एवं भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए अपने संबोधन के द्वारा उपस्थित युवाओं से यही कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच तक लाकर ऊपर उठाने में सतत प्रयत्नशील रहा है और ऐसे संवेदनशील समन्वयक अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आगे भी बढ़ता रहेगा।

उद्घाटनकर्ता प्रधानाचार्य डॉ.अशोक कुमार ने युवाओं से यही कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सबों के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को सामने रखकर आगे बढ़ते जाना है जिसके लिए मानसिक एकाग्रता आवश्यक है। मौके पर डॉ.भगवान कुमार मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रो.मनोज भटनागर, ब्रजेश कुमार, कमल किशोर आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें