Menu

बापू की पुण्यतिथि पर समाहरणालय व विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालयों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर समाहरणालय परिसर के गांधी पार्क में निवर्तमान डीएम मो.सोहैल द्वारा स्थापित बापू की प्रतिमा पर सर्वप्रथम युवा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने माल्यार्पण किया… तत्पश्चात समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, जिप की अध्यक्षा मंजू देवी सहित तमाम अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व समाहरणालय  कर्मीगण माल्यार्पण व पुष्पांजलि में सम्मिलित हुए।

बता दें कि सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आदि धर्म के स्थापित गीतों एवं देश की एकता एवं अखंडता के बाबत धर्मोपदेशों व विचारों को रखने के बाद सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रखा गया। मौन धारण की समाप्ति के बाद सभी उपस्थित लोगों को डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा कुष्ठ रोग के संबंध में संकल्प कराने के दरमियान विस्तार से जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि बापू कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह एवं सेवा भाव रखते थे इसलिए उनकी पुण्यतिथि के दिन को “कुष्ठ दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

मौके पर अपर समाहर्ता शिवकुमार शैव, एडीएम उपेंद्र कुमार, एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद, इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, जदयू जिला अध्यक्ष प्रो.विजेंद्र यादव, प्रमोद प्रभाकर, मो.शौकत अली आदि मौजूद थे।

उधर बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बापू की पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ.अवध किशोर राय, प्रति कुलपति डॉ.फारुख अली, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित सभी पदाधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि के दो शब्द व्यक्त किए। बापू की पुण्यतिथि पर कुष्ठ के बाबत संकल्प को दोहराया गया। स्थानीय महाविद्यालयों में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई। दिनभर लोग सरस्वती पूजनोत्सव के प्रसाद का और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने वाले बापू के विचारों का स्वाद लेते रहे।

 

सम्बंधित खबरें