सूबे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की रहनुमाई में पटना के ज्ञान भवन में 17-18-19 जनवरी को राज्य स्तरीय “तरकारी महोत्सव” आयोजित करने का निर्देश दिया गया था जिसमें मधेपुरा जिले की तीन किसानों- आशा देवी, गुलाब महतो एवं शिव शंकर मेहता को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होकर जिले में वापसी के बाद आत्मा कार्यालय में उन तीनों किसानों के लिए निदेशक राजन वालन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक राजन वालन ने कहा कि कोसी प्रमंडल से मात्र मधेपुरा जिले के इन तीनों किसानों को यह सम्मान राज्य स्तर पर मिल सका है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले के किसानों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं बल्कि दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना है।
बता दें कि जिले के प्रखंड शंकरपुर के बेहरारी कोल्हुआ निवासी महिला किसान श्रीमती आशा देवी (पति- देवनंदन मंडल) को गाजर की बेहतर खेती के लिए, इसी प्रखंड के निवासी व पैक्स अध्यक्ष शिव शंकर मेहता को लौकी की बेहतर खेती के लिए तथा मुरलीगंज प्रखंड के नाढ़ी पंचायत के बंधा गांव निवासी किसान गुलाब महतो को अदरक की बेहतर खेती के लिए राज्य स्तरीय तरकारी महोत्सव में कृषि मंत्री एवं सचिव डॉ.एन सरवण के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चलते-चलते यह भी बता दें कि जहाँ मधेपुरा प्रखंड के राजपुर गाँव निवासी जैविक खेती करने वाले राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किसान प्रो.शंभू शरण भारतीय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर होंगे वहीं राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के करीबी रहे मधेपुरा के समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए।